जाफराबाद-सुल्तानपुर रेलखंड पर बनेंगे 11 फ्लाईओवर

.

सुलतानपुर। जाफराबाद-सुल्तानपुर रेलखंड पर 11 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। ये जानकारी उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एस. के. बुधलाकोटि ने दी। उन्होंने बताया कि जाफराबाद-सुल्तानपुर रेलखंड का विद्युतीकरण करने से पहले इन 11 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा।
बुधलाकोटि ने कहा कि इस लाइन के सभी स्टेशनों के प्लेटफार्मो की ऊंचाई बढ़ाई जाएंगी।
उन्होंने इस रेलखंड के निरीक्षण के बाद बताया कि इस रेलखंड पर 300 किमी. दोहरीकरण कार्य के सापेक्ष 152 किमी. का काम पूरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान सामने आने वाली आम लोगों की समस्याओं एवं सुझावों पर भी कार्रवाई की जायेगी। सुल्तानपुर स्टेशन का सौन्दर्यीकरण एवं विस्तार होगा तथा दो नए प्लेटफार्म बनाए जाएंगे। उन्होंने स्टेशन पर बनी कैन्टीन एवं पं.रामनरेश त्रिपाठी पुस्तकालय का लोकार्पण किया।

0 comments:

Post a Comment

googd Blogger